मसूरी – बारिश के चलते दिन में कई बार मलवा आने से बंद होता रहा मार्ग।
1 min read
मसूरी : मूसलाधार बारिश के कारण मसूरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मलवा गिरने तथा पेड़ गिरने की घटनाएं हुई। जिस कारण कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिस पर पुलिस ने सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तथा स्थानीय नागरिकों की सहायता से अथक प्रयास के पश्चात उक्त स्थानों से मलवा हटाया तथा यातायात सुचारू किया। कोल्हूखेत में मध्यरात्रि मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया जिसे सुबह खोला गया।
मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के समीप मार्ग पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने से पहाड़ का मलवा सड़क पर आ गया जिस कारण मार्ग अवरूद्ध होने के कारण यातायात पूर्णतः बाधित हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी मंगवाकर सड़क से उक्त मलवे को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। परन्तु बारिश के कारण लगातार पहाड़ का मलवा सड़क पर आ रहा है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को भी अवगत कराया गया है। मसूरी देहरादून मार्ग दिन में भी कई बार बंद हुआ जिसके चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगती रही लेकिन दो जेसीबी मशीनें लगी होने के कारण मार्ग खोला जाता रहा। वहीं लण्ढौर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरी के नीचे आईडीएच बिल्डिंग (टिहरी बायपास NH707A) के पास पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने से सड़क पर मलवा आ गया था। जिस कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया था। जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से उक्त मलवे के हटवाया गया। यातायात सुचारू किया गया। किंक्रेग में भारी वर्षा से भूस्खलन होने से मलवा आने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त मलवे को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। वहीं लण्ढौर क्षेत्रान्तर्गत वुडस्टोक स्कूल के पास बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़क पर मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया था। सूचना पर मसूरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की सहायता से उक्त मलवे को हटाया गया तथा मार्ग सुचारू किया गया। इसी के साथ ही बार्लोगंज क्षेत्रान्तर्गत ओकग्रोव स्कूल के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से झड़ीपानी रोड़ पर मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया था। सूचना पर मसूरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की सहायता से उक्त मलवे को हटाया गया व रोड को खोला गया।
Your writing has a way of making me feel like I’m having a conversation with a close friend It’s so genuine and relatable
As a fellow blogger, I can appreciate the time and effort that goes into creating well-crafted posts You are doing an amazing job
Keep up the fantastic work!
Keep up the fantastic work!
Your blog has become my go-to source for positive and uplifting content Thank you for consistently delivering high-quality posts