मसूरी – छात्र छात्राओं ने विश्व तंबाकू दिवस पर ली शपथ।
1 min readमसूरी : अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी में समस्त विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या ने शपथ दिलाई गई। वहीं डॉक्टर मीता श्रीवास्तव, एवं डॉ अभिनव वैदिक ने छात्र छात्राओं को तंबाकू सेवन न करने का आहवान किया।
मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रागंण में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप जिला चिकित्सालय लंढौर की चिकित्सक डा. मीता श्रीवास्तव व अभिनव वैदिक ने छात्र छात्राओं को तंबाकू से होने वाले गंभीर रोगों के बारे में बताया व कहा कि इसके सेवन से शरीर में अनेक गंभीर रोग पैदा होते हैं व आदमी जीवन भर अस्वस्थ्य रहता है। दांतो के लिए भी तंबाकू घाटत है, वहीं विशेष कर गुटखा तो और भी गंभीर है जिससे मुंह का कैंसर होता है। उन्होंने आहवान किया कि जीवन में कभी तंबाकू का सेवन न करें।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कविता, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता भाग लिया जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने छात्र छात्राओं को तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी व आहवान किया कि वह अपने घर मे, आस पास के लोगों को भी तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रधानाचार्या डबराल ने उप जिलाचिकित्सालय के चिकित्सकों का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।