मसूरी – विद्यार्थी परिषद ने पुलिस कर्मियों व पर्यावरण मित्रों को किया फल एवं जूस वितरित।
मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर डवलेपमेंट के कार्यकर्ताओं ने पर्यटन नगरी मसूरी में कड़ी धूप के बीच कार्य कर अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ निर्वहन करने वाले पुलिस के जवानों व पर्यावरण मित्रों को जूस व फल भेंट कर उनका सम्मान किया।
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद प्रमुख आशीष जोशी के नेतृत्व में स्टूडेंट फॉर डवलेपमेंट के सदस्यों ने मालरोड पर गांधी चौक से लेकर कुलड़ी शहीद भगत सिंह चौक तक कड़ी धूप में अपनी जिम्मेदारियों को निस्वार्थ निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों व पर्यावरण मित्रों को फल एवं जूस देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए कार्य करने के साथ ही सामाजिक सेवा का कार्य कर समाज को प्रेरणा देने का भी कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी में इन दिनों सीजन चल रहा है ऐसे में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने व शहर को स्वच्छ बनाने में पर्यावरण मित्र दिन रात लगे हैं ऐसे में उनके कार्य को देखते हुए व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए परिषद ने उन्हें फल व जूस वितरित किया गया।
इस मौके पर एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी, नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, उमेंद्र चंद, प्रियांशु भंडारी, मोहन शाही, शुभम रावत, मनवीर तोमर, युवराज रावत, ऋषभ नौटियाल आदि मौजूद रहे।