मसूरी – पुलिस ने ईमानदारी दिखा खोया पर्स लौटाया।
1 min readमसूरी : पुलिस चौकी लण्ढौर क्षेत्रान्तर्गत मलिंगार में चीता मोबाईल लण्ढौर के कांस्टेबल भागवती पाठक, व दिलवर नेगी को एक पर्स मिला जिसमें की 8100 रुपये नकद थे। चीता के जवानों ने पर्स में मिले पहचान पत्र व अन्य कागजात के आधार पर देखा तो व्यक्ति का पता चला जिसका नाम पार्थ मेहरा था। इस पर पर्स में मिले मोबाइल नंबर से पार्थ मेहरा से सम्पर्क किया गया तथा पर्स उनको सुपुर्द किया गया। मसूरी पुलिस की ईमानदारी को देखते हुये पार्थ मेहरा ने मसूरी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।