July 26, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – जाफर हाल से कूडादान हटाने की मांग पर पालिका ने हटाया कूड़ादान।

मसूरी : भाजपा के उपाध्यक्ष अमित भटट ने पालिका स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन देकर जफर हॉल क्षेत्र से कूड़ादान हटाने की मांग की। व बताया कि कूड़ादान होने से वहां पर बंदर व आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जो कि आने जाने वालों को काटने को दौडते हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि जफर हाल जाने का रास्ता संकरा है और वहां पर पालिका ने कूड़ादान सड़क पर रखा है जिसके कारण मुहल्ले में आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है व बंदर तथा आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिस पर पालिका स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कूडादान व वहां एकत्र कूड़े को हटवा दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में नमन मेहरा, भजन सिंह, बबीता मित्तल, रविद्र सिंह धनाई, अमिता धनाई, तनुजा जोशी, सुरेंद्र राणा, अमित कैंतुरा, नीतू, धनपाल सेमवाल आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *