मसूरी – जैकी फुटबाल प्रतियोगिता में नवचेतन, भटटा, क्यारकुली ने जीते मैच।
1 min readमसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही जैकी मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज आठवे दिन कुल चार मैच खेले गए। आज पहला मैच नवचेतन स्पोर्टस क्लब व खेतवाला स्पोर्टस क्लब के मध्य हुआ। जिसमें नवचेतन स्पोर्टस क्लब 8-1 से विजयी हुआ। दूसरा मैच भट्टा स्पोर्टस क्लब व मसूरी ब्वायज क्लब के बीच हुआ। जिसमें भट्टा स्पोर्टस क्लब 1-0 से विजयी हुआ। तीसरा मैच रौथान स्पोर्टस क्लब व क्यारकुली स्पोर्टस क्लब के मध्य हुआ। जिसमें क्यारकुली स्पोर्टस क्लब 3-0 से विजयी हुआ। चौथा मैच सेंट जोसफ अकेडमी व वुडस्टॉक स्कूल के मध्य हुआ। जो 0-0 से ड्रा रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, ब्रदर पीयू जॉर्ज सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी व सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में पुष्कर गुंसाई, डीएस नेगी, मिलन क्षेत्री, एसपी जोशी, रोहन चमोली व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।