July 22, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – मंत्री गणेश जोशी ने उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

मसूरी : प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने चुनाव की थकान होने के बाद भी अपना नित्य क्रम व सेवा कार्य जारी रख आराम नहीं किया व वह मसूरी उप जिलाचिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंच गये। व अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश सीएमओ को दिए वहीं कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुंच कर उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण अस्पताल के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा के साथ किया। उन्होंने अस्पताल में चिकित्साधिकारियों से उनके बैठने के स्थान पर मिले व आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह से कहा कि अस्पताल में किस चीज की कमी है व चिकित्सकों की कोई कमी आदि है। जिस पर सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है लेकिन पैरा मेडिकल स्टाफ व अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है जिस पर मंत्री जोशी ने सीएमओ से फोन पर वार्ता की व शीघ्र पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने को कहा वहीं चिकित्सकों से भी बातचीत की। इस मौके पर सेंटमेरी अस्पताल को खोलने पर डॉ. यतेंद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल गिरासू भवन घोषित किया गया है लेकिन अस्पताल की ओपीडी उक्त भवन के नीचे जारी है तथा वहां पर चिकित्सक की तैनाती की गई है। जो नियमित जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि वहां के लोगों को इस बात का पता नहीं है ऐसे में अस्पताल में एक बोर्ड लगवायें जिसमें भवन के नीचे ओपीडी खुली होने के बारे में लिखें व साइन बनायें। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में ओटी में सुविधाएं न होने के कारण रोगी रैफर किए जा रहे हैं इस पर तत्काल पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये है। वहीं कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने चुनाव के बारे में कहा कि मसूरी की जनता की सेवा करने की गणेश जोशी में अभी पूरी ताकत है तथा मसूरी की जनता ने तय कर रखा है कि वहीं सेवा करते रहेंगे। लेकिन दावा कोई नहीं करता।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, सतीश ढौडियााल, पालिका सभासद गीता कुमाई, अनीता पुंडीर, अमित भटट, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, धनेंद्र पुंडीर, रमेश कन्नौजिया, सपना शर्मा, अभिलाष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री गणेश जोशी का माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने लोगों से मुलाकात की व हाल ही में दिवंगत हुए लोगों के घर जाकर शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *