मसूरी – पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को झडीपानी फॉल व राजपुर ट्रेक सौदर्यीकरण हेतु दिया ज्ञापन।
मसूरी : झ़ड़ीपानी फॉल एवं राजपुर मसूरी ट्रेक रुट को विकसित करने के संबंध में संस्कृति एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन दिया व मांग की कि झड़ीपानी फॉल एवं राजपुर मसूरी ट्रैक के प्राकृतिक स्वरूप के तहत विकसित करें ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके।
ज्ञापन में कहा गया कि झड़ीपानी क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है तथा वहां पर एक खूबसूरत झरना भी है। जो मसूरी के अन्य फॉलों से अधिक उंचा है। तथा यहां पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं लेकिन मार्ग सही न होने के कारण पर्यटकों को परेशानी होती है तथा कई पर्यटक सुगम रास्ता न होने के कारण व सुरक्षा व्यवस्था फॉल तक नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं फॉल से आगे चामासारी गांव है जिसे ग्रामीण पर्यटन एवं संस्कृति के रूप में विकसित किया जा सकता है साथ ही यहां पर घना जंगल होने के नाते जंगली जानवरी भी बड़ी संख्या में हैं विशेष कर गुरल अधिक है तथा इसे गुरल पार्क के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। ज्ञापन में राजपुर मसूरी पैदल मार्ग के विकसित करने की भी मांग की गई व कहा गया कि यहां पर हर सप्ताह ट्रेकिंग के शौकीन सैकड़ों पर्यटक पैदल मसूरी आते हैं तथा ब्रिटिश काल से यह पैदल मार्ग रहा है इसी मार्ग से मसूरी को बसाने वाले कैप्टन यंग भी मसूरी आये थे। ज्ञापन में कहा गया है कि झड़ी पानी फॉल के पास पर्यटन विभाग की कई एकड़ भूमि है जिसे विकसित किया जा सकता है। जिस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास का भी प्रयास किया जायेगा।