July 28, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – लबासना एवं ईको टास्क फोर्स ने किया पौधा रोपण।

मसूरी : ईको टास्क फोर्स के सहयोग से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के आईएस अधिकारियों व प्रशिक्षणार्थियों ने क्यारकुली गांव के नाग देवता मंदिर के समीप करीब विश्व पर्यावरण दिवस पर एक हजार पौधे लगाये।


इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक श्रीनिवास कितिकला ने कहा कि पर्यावर दिवस ही नहीं हर दिन पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य करना चाहिए यह सभी समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ पौधों की देखभाल करे व औरो को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस गांव से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए व आगे भी इस तरह के कार्य करना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधान सहित ईको टास्क फोर्स को बधाई दी। इस मौके पर ईको टास्क फोर्स के सूबेदार मेजर नंदन सिंह नेगी ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को इस समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि ईको टास्क फोर्स इस कार्य को बड़ी मेहनत से अपने बच्चों  के पालन की तरह करती है तथा इसमें धर्म व आस्था को भी देखती है। अगर विश्व हराभरा रहेगा तो प्राण दायिनी वायु आक्सीजन का सर्जन होगा। इस युग में भले ही तकनीकी स्तर पर विश्व बहुत आगे चला गया लेकिन पर्यावरण का संरक्षण पेड़ लगा कर ही होगा। इस मौके पर अकादमी के अधिकारियों ने एक हजार पौधे लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *