July 28, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित।

मसूरी : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर सभी स्कूल प्रभात निकालेंगे वहीं 11 बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर बतौर मुख्य अतिथि मसूरी के विधायक व प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री गणेश जोशी करेंगे। वहीं खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगे।
आजादी के 75 साल का जश्न इस बार खास होगा। नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाने की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रातः 7 बजे सभी स्कूल प्रभात फेरी निकालेंगे, वहीं सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा व सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर प्रातः 11 बजे किया जायेगा। जिसमें सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं परेड करते हुए गांधी चौक पहुंचेगे। जहां ध्वजा रोहण पर राष्ट्रीय गान मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राएं व राष्ट्रीय गीत सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों सहित स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को छावनी क्षेत्र के स्प्रिंग रोड पर क्रासकंट्री दौड का आयोजन रोटरी क्लब मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के सहयोग से आयोजित करेगा वहीं 14 अगस्त को नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के सहयोग से कैमल्स बैक रोड पर क्रासकंट्री दौड का आयोजन करेंगा वहीं 15 अगस्त को दोपहर एक बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एमएसए के तत्वाधान में किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस को इस बार आजादी के अमृत उत्सव के तहत बहुत सुंदर सजाया जायेगा व प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अलग अलग समितियां बनाई गई है। पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल संस्थान को पानी की व्यवस्था करने, नगर पालिका को विशेष सफाई व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी समितियां बनाकर सौंप दी गई हैं। जिसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई आदि होनी है वही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका ने इस बार छह हजार झंडे मंगाये है जो दो दिनों के अंदर हर घर में लगाये जायेगें इसके लिए पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंप दिया गया है।

बैठक में डीएफओ आशुतोष, नायब तहसीलदार भाैंपाल सिंह चौहान, पालिका अधिशासी अधिकारी यूडी तिवाड़ी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आभास सिंह, नगर अभियंता रमेश बिष्ट, रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, रोटरी अध्यक्ष पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, मसूरी खेल एंव सांस्कृतिक समिति के महासचिव सेमुअल चंद्र, सभासद नंद लाल सोनकर, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता पंवार, सरिता कोहली, पंकज खत्री, रूपचंद गुरूजी, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, शैलेंद्र कर्णवाल, इनरव्हील अध्यक्ष रश्मि कर्णवाल, प्रभारी नगर शिक्षा अधिकारी कामोद शर्मा, विभिन्न विद्यालयों व विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *