July 4, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – तापमान गिरने से वाहनों व सडकों पर जम रहा है पाला।

मसूरी : पर्यटन नगरी में इन दिनों भले ही दिन का मौसम अच्छा है लेकिन शाम व सुबह को कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिसके कारण रात को पानी जमने लगा है इससे साफ जाहिर है कि रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे जा रहा है।
रात को पाला पड़ने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पाले के कारण सुबह छते सफेद बर्फ की परत की तरह नजर आती है। रोड किनारे खड़े वाहनों के शीशों में पाला जम जाता है जिससे साफ करने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना पड़ता है या धूप की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। वहीं अगर कोई सड़क पर पानी गिरा दे तो रात को यह जम जाता है व सुबह दुपहिया वाहनों के लिए खतरा बन जाता है। इन दिनों रात को जो वाहन सड़क किनारे खड़े होते है उनपर पाला जम रहा है वहीं पानी गिराये जाने पर जम रहा है, लेकिन दिन का मौसम खुशगवार है। कड़ाके की सर्दी होने से रात व सुबह के समय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह या शाम के समय पानी में हाथ नहीं डाला जाता। जिसके कारण लोगों को गर्म पानी में काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *