August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – रात्रि में शराब पीकर जेसीबी चलाने वाले चालक व परिचालक, गिरफ्तार जेसीबी सीज।

मसूरी : मसूरी शहर के माल रोड सौदर्यीकरण कार्य के दौरान रात को शराब पीते हुए जेसीबी चालक का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई किर जेसीबी चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया व जेसीबी को सीज कर दिया।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मध्य रात्रि को मालरोड कुलड़ी क्षेत्र में चल रहे रोड के कार्य के दौरान जेसीबी चालकव एक अन्य शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ व पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची व शराब पी रहे जेसीबी चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया व तुरंत कार्यवाही करते हुए मेडिकल कराया गया एवं जेसीबी को एमबी एक्ट में सीज किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों में नारायण थापा पुत्र जीत बहादुर थापा उम्र 26 वर्ष निवासी हाथीपांव मसूरी व वीरेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह उम्र्र  25 वर्ष निवासी गा्रम बूंगा नारायणबगढ जनपद चमोली है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।