मसूरी – एकादशी के पर्व पर खाटू जी महाराज की चौकी निशान यात्रा के साथ शुरू।

मसूरी : पहाडों की रानी मसूरी में पहली बार एकादशी के पावन पर्व पर लंढौर सनातन धर्म मंदिर में शाम खाटू जी महाराज की चौकी का आयोजन गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग कर भंजन संध्या का आंनद भी लिया।
एक शाम शाम खाटू जी महाराज के नाम आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ श्री राधाकृष्ण मंदिर से भव्य निशान शोभा यात्रा से किया गया। जो महाराजा अग्रसेन अपर मालरोड होते हुए घंटाघर व वहां से लंढौर बाजार होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची। जहां निशान यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। निशान यात्रा में श्रद्धालु भजन गाते चल रहे थे व हाथों में निशान थे। इस मौके पर शानू वर्मा ने बताया कि शाम खाटू महाराज की चौकी शाम को पांच बजे सनातन धर्म मंदिर में शुरू की गई जिसमें सांई उपासना जागरण पार्टी के कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया व पूरा माहौल धर्ममय हो गया। चौकी समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस मौके पर गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, महामंत्री संदीप कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, अतुल अग्रवाल, आयुष बंसल, वैभव तायल, सोनू वर्मा, अमित सिंघल, प्रमोद ठाकुर, सचिन गुप्ता, रिशभ गोस्वामी, नीरज अग्रवाल, नवीन, गोयल, करण वर्मा, मान, हर्ष, अनुज, व अभिषेक आदि मौजूद रहे।