मसूरी – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान।
मसूरी : अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान नगर पालिका परिषद मसूरी के नेतृत्व में मसूरी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक हेतु जन जागरूकता अभियान वार्ड नंबर 4 झालकी टिहरी बस स्टैंड से प्रारंभ किया गया।
सफाई अभियान को सफल बनाने के क्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन संस्था की टीम, हिल्दारी टीम एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास किया गया है। इस क्रम में वार्ड में जहां भी कचरे का ढेर पाया गया तो उसको सफाई अभियान कर डीडब्ल्यू सेंटर भेजा गया और साथ ही उस वार्ड के घरों में जाकर मसूरी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने हेतु कपड़े के बैग वितरण किए गए। नगर पालिका परिषद मसूरी से सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, सफाई नायक प्रताप सिंह, कीन संस्था के प्रतिनिधि एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालय स्टडीज के कर्मचारी पूजा दानी, अक्षय रावत, नरगिस, नीतिज्ञा आर्य, निकिता रावत, हिमानी सेमवाल एवं स्वच्छ सर्वेक्षण से नीरज आदि सम्मिलित थे।