मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया निःशुल्क अन्न वितरित किया।
मसूरी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्नोत्सव के तहत मसूरी में कैमल्स बैक रोड स्थित सस्ते राशन की दुकान में प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने निःशुल्क राशन वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार संवेदना के साथ कार्य कर रही है तथा हर वर्ग का ध्यान रख रही है।
कैमल्स बैक रोड स्थित पृथवीधर की सस्ते राशन की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में कबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंदों को पांच किलो गेहूं व चावल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह निःशुल्क राशन नवंबर माह तक वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों के पास रोजगार नहीं था न पैसा था ऐसे समय में केद्र की सरकार के सहयोग से 13 लाख 48 हजार लोगों को निःशुल्क राशन देने को काम किया। दस लाख परिवारों की सहायता प्रदेश सरकार ने की। वहीं सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को जिनका रोजगार कोरोना में समाप्त हो गया था उन्हें आर्थिक मदद करने का कार्य किया।
इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार गरीब राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरित कर रही है। तथा यह योजना आगामी नवंबर माह तक चलेगी।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, धर्मपाल पंवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, सभासद गीता कुमाई, धन प्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीश कुकसाल, अमित भटट, खाद्य निरीक्षक विवेक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मालरोड पर प्रतिबंधित समय होने के कारण मंत्री गणेश जोशी पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर गये व वहां से पैदल ही लौटे। उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि हो उसे नियमों का पालन करना चाहिए तथा प्रतिबंधित समय में मालरोड पर वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने पर कहा कि चुनाव के समय अक्सर ऐसा होता है। समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। वहीं यह भी कहा कि कांग्रेस के कई विधायक भी भाजपा के संपर्क में हैं।