April 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ बच्ची के जन्म दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर।

मसूरी : एक दंपति ने अपनी पुत्री का जन्म थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समर्पित करते हुए रक्तदान शिविर लगाकर मनाया। जिसमें कि 50 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। यह एक अनोखी पहल है क्योंकि अगर हर व्यक्ति अपने या अपने बच्चों के जन्मदिवस पर इसी तरीके का रक्तदान शिविर आयोजित करें तो भविष्य में पूरे उत्तराखंड और पूरे भारतवर्ष में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्तदान की कमी से नहीं होगी।


कंपनी बाग में आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट संस्था के सौजन्य से इस अनोखे जन्म दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुशील बांगड़ ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री संजल बांगड़ के पहले जन्म दिवस पर कंपनी बाग में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के डा. अमित चंद्रा एंव साथियो ने सहयोग किया। उन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सुनील बांगड़ ने सभी युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया एवं रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई भी कमजोरी नहीं आती, प्रत्येक व्यक्ति तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम संयोजक सुशील बांगड़ ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से रक्तदान करते आए हैं और एक व्यक्ति के रक्त से तीन व्यक्तियों को रक्त दिया जा सकता है रक्तदाता विवेक ने बताया कि रक्तदान एक महादान है और जिस प्रकार कन्यादान, भूमि दान, गोदान महत्वपूर्ण है उसी प्रकार रक्तदान भी अपने आप में सर्वाेपरि है। और यह इस परिवार के द्वारा की गई बहुत बड़ी सराहनीय पहल है कि उन्होंने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को अपनी बच्ची का जन्म दिन समर्पित किया। अगर इसी प्रकार हर व्यक्ति अपने या अपने बच्चों के जन्म दिवस पर रक्तदान करें तो शायद ही आने वाले समय में किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मृत्यु हो। और आज 51 लोगों ने रक्तदान किया है जिससे कि डेढ़ सौ लोगों को लाभ मिलेगा और वह लगातार अपनी संस्था निफा के माध्यम से लगातार ऐसे शिविर करनाल में करते रहते हैं। यहां पर उन्होंने प्रथम बार यह कार्य अपनी बिटिया के प्रथम जन्म दिवस के अवसर पर शुरू किया है और उनकी इस पहल को देखते हुए आने वाले समय में हर व्यक्ति अपने या अपने बच्चों की जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर सुमित प्रजापति, प्रिया गुप्ता, दिलीप कुमार शर्मा, आशा रानी, जगपाल गुसाईं, दिनेश सिंह चौहान, दिनेश सयाल राकेश, मनोज, पंचम थापा, बलबीर सिंह, राजेंद्र रावत, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *