July 23, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने गणेश जोशी की जीत बताई सुनिश्चित।

मसूरी : भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफती वहाब कासमी प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने अल्पसंख्यकों की बीच जाकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार किया व मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की एक मात्र ऐसा दल है जो सबका विकास सबका साथ, सबका विश्वास व सबका प्रयास के तहत कार्य कर रही है।


प्रचार के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष मुफती वहाब कासमी ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं देश का मुसलमान भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा। उन्हांेने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो सबके विकास की बात करता है और उसने साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के प्रभारी होने के नाते सभी विधानसभाओं में भ्रमण कर मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे हैं तथा भाजपा की नीतियों से प्रभावित है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनेगी व साठ पार का नारा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुस्लिम मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ मुसलमानों को छला है तथा उनका राजनैतिक लाभ लिया है लेकिन किया कुछ नहीं लेकिन भाजपा की सरकार लगातार अल्पसंख्यकों के प्रति सकारात्मक रूख अपना कर नीतियां बना रही है जिसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उज्जवला योजना हो या अटल आयुष्मान योजना हो, सभी क्षेत्र में इसका लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा से गणेश जोशी का पिछला कार्यकाल बताता है कि उन्होंने जनता के बीच अपनी पहचान बनाई है और इस बार भी वह भारी बहुमत से जीतेंगे। इस मौके पर प्रदेश मंत्री गुलफाम शेख, प्रदेश मीडिया प्रभारी मौ. ुजस्सिम, फारूख अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष मेहतरब अली, मसूरी मंडल अध्यक्ष शाहिद मंसूर, भाजपा मसूरी विधानसभा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक धनेंद्र पुंडीर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, राकेश ठाकुर, ओपी थपलियाल, दिनेश बडोनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *