मसूरी – स्ट्राबरी बैंक कालोनी में साढे छह लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन।

मसूरी : स्ट्राबरी बैंक कालोनी में स्थित माता कालिका मंदिर के समीप विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन के साथ कार्य शुरू कर दिया गया जो अप्रैल माह में बनकर तैयार हो जायेगा तथा इसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा।
स्ट्राबरी बैंक कालोनी में माता कालिका मंदिर के समीप विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर प. उमेश उनियाल ने पूजा अर्चना की।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी कि मां कालिका मंदिर के समीप सामुदायिक भवन बनाया जाय ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। जिस पर विधायक व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी ने अपनी विधायक निधि से छह लाख 55 हजार रूपये सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए जिसका भूमि पूजन किया गया है और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा व अप्रैल तक बनकर तैयार हो जायेगा। मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी मसूरी की हर छोटी बड़ी समस्या के समाधान के लिए कार्य करते हैं इसी कड़ी में लंढौर राजमंडी में भी 15 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह मसूरी के विकास के लिए कार्य करते रहते हैं लेकिन समस्या भूमि की आती है जो कि यहां पर अधिकतर भूमि नगर पालिका की है अगर वहां से भूमि मिलती रहेगी तो अनेक विकास कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी का कार्यकर्ताओं की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया व आशा व्यक्त की कि इसका लोकार्पण मंत्री जोशी करेंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अमित भटट ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी जिसे मंत्री गणेश जोशी ने महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर इस मांग को पूरा किया व इसका भूमि पूजन किया गया, व शीघ्र भवन बनकर तैयार हो जायेगा जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा।
इस मौके पर सतीश ढौडियाल, मंदिर के पुजारी राजेंद्र, बाबूलाल, संदीप, अमित, राधेश राजोरी, राकेश, विनोद, विकेश राजोरी आदि मौजूद रहे।