July 7, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – अटल उत्कृष्ट घनानंद इंटर कालेज एनएसएस शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न।

मसूरी : अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सात दिवसीय रिपोर्ट स्वयं सेवकों के प्रस्तुत करने के साथ समाप्त हो गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नशा मुक्त उत्तराखंड व संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत सात दिनों तक विद्यालय प्रांगण के आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, क्यारियों का निर्माण, व विद्यालय की चार दिवारी पर रंगरोगन के साथ नशे के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं स्वय सेवकों ने सामाजिक सहभागिता के कार्याें में भाग लेने का संकल्प लिया। समापन कार्यक्रम में शिविर में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किए गये कार्याें की सराहना की गई एवं भविष्य में राष्ट्र निर्माण के कार्याें में बढ़ चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन ओमवीर चौधरी, अश्विनी बगवाड़ी, बीपी बेलवाल, बिजेंद्र पसबेला, मनोज ध्यानी, भावना गुसांई, बीना नेगी, अनामिका चौधरी, एसएस नेगी, संजय नौडियाल, राजीव जोशी, अनिल कुकरेती, चंद्रेश गोयल, विनोद कुमार, नरेश नौटियाल, प्रमिला बेलवाल, पीटीए अध्यक्ष जगत सिंह रावत, एसएमडीसी अध्यक्ष रणजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद जसोदा शर्मा ने किया व कहा कि एनएसएस छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना व सेवा भावना का संचार करता है। वहीं अनुशासन व टीम भावना से कार्य करने की सीख देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *