मसूरी – ABVP ने स्थापना दिवस पर गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।
मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी इकाई द्वारा 73वां स्थापना दिवस पर मसूरी के विभिन्न स्थानो में जाकर जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, पेन्सिल, मास्क और मिष्ठान वितरित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी शाखा ने परिषद के स्थापना दिवस पर मसूरी के विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर परिषद के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को कापी, पेंसिल, मास्क सहित मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से पढाई करने को कहा ताकि वह आगे बढ़ सकें।
इस मौके पर नगर मंत्री आदित्य पड़ियार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष जोशी, रविंद्र रावत, प्रीतम, पिंटू, पूर्व सचिव प्रीति, नितिन शाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।