मसूरी – स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों का किया परीक्षण।
मसूरी : बार्लोगंज वार्ड की सभासद सरिता कोहली के पहल पर विवेकानंद नेत्रालय ने बार्लोगंज स्थित सनातन धर्म मंदिर सभागार में नेत्र रोग शिविर लगाया। जिसमें 110 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 10 नेत्र रोगियों के मोतियांबिंद होने पर उन्हें निशुल्क आपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय में रवाना किया गया।
बार्लोगंज के सनातन धर्म मंदिर सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग, दंत रोग व सामान्य रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण किया शिविर की संयोजिका व बार्लोगंज की सभासद सरिता कोहली ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग के साथ ही दंत रोग व सामान्य परीक्षण के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 110 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया व निःशुल्क दवा वितरित की। इस मौके पर दस लोगों को मोतियांिबंद निकला जिनको आपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय ले जाया गया जहां उनका निःशुल्क आपरेशन होगा व लैंस लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में डा. तृष्णा रावत, डा. कनिका नौटियाल व डा. नेहा जोशी ने रोगियों का परीक्षण किया। उन्होंने यह भी बताया कि बार्लोगंज में चिकित्सालय न होने से यहां की जनता को भारी परेशानी होती है जिसके लिए विवेकानंद अस्पताल की ओर से हर रविवार को सामान्य चिकित्सक भेजा जायेगा जो रोगियों का परीक्षण कर उनका उपचार करेगा। ताकि जनता को परेशानी न हो और इसके अलावा बीच बीच में लंबे अंतराल के बाद बड़े शिविर लगाये जायेंगे जिसमें हर रोग के चिकित्सकों को बुलाया जायेगा। इस मौके पर जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।