July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासदों ने पहले इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर व उसके बाद   शहीद स्थल झूला घर जाकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलन कारियों के सपनों को साकार किया जायेगा।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी सभासदों के साथ पहले इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंची जहंा उत्तराखंड के गांधी व राज्य निर्माण के पुरोधा इंदमणि बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व शहीद स्थल में लगी उनके चित्रों पर पुष्प अर्तित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण इन शहीदों की शहादत पर मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के शहीदों के सपनों को सभी के साथ मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे, उन्होंने राज्य निर्माण में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अगर मसूरी में कोई भी विकास कार्य करने होगें तो बिना शहीदों को नमन करे बिना नहीं कर सकते। उनके विचार, कल्पना व सोच को आदर्श मान कर उसपर चलने का कार्य करेंगे। इस मौके पर उन्होंने इंद्रमणि बडोनी को भी याद किया व कहा कि उन्होंने ही राज्य निर्माण की अलख जगायी व संघर्ष किया व साथ ही उत्तराखंड की संास्कृतिक विरासत को आगे बढाने का भी कार्य किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, गौरव गुप्ता, पालिका सभासद अमित भटट, विशाल खरोला, गौरी थपलियाल, सचिन गुहेर, पवन थलवाल, पूर्व सभासद जसोदा शर्मा, बबीता मित्तल, अरूण कुमार, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।