December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

पालिकाध्यक्ष ने कहा कोई भी विकास कार्य गलत नहीं, विरोधियों की साजिश।

मसूरी : नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एसडीएम के माध्यम से नगर पालिका के विकास कार्यो की जांच पर कहा कि नगर पालिका के जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं वह सभी नियमानुसार हैं इसमें कोई भी गलत कार्य नहीं है। प्रशासन किसी भी विकास कार्य की जांच के लिए स्वतंत्रत है व पालिका पूरा सहयोग करेगी।
नगर पालिका के विकास कार्यों के टेंडर जारी होने के बाद शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी बना कर पालिका के 87 कार्यों की जांच करने को कहा है। इस पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका के सभी विकास कार्य नियमानुसार व पूरी कार्रवाई के बाद किए गये हैं, लेकिन इसमें कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो अति आवश्यक व जरूरी होते है उन्हें किया जाना जरूरी होता है। क्योंकि बरसात के मौसम में कहीं पुश्ता गिर जाता है सड़क टूट जाती है ऐसे कार्यों को करवाना पालिका का दायित्व है। इसके अलावा कोई ऐसा कार्य नहीं है जो एडवांस में कराया जा रहा है, या अनियमिता हो रही है। सभी कार्य विधि के अनुसार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी को ऐसा लग रहा है कि कार्य गलत है तो पालिका इसका जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से जनहित में कराये जा रहे कार्यों से कुछ लोग बौखला गये हैं, व शासन में झूठी शिकायतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है और विरोधी विगत पांच सालों से ऐसी शिकायतें करते रहे हैं लेकिन आज तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं पाया गया जो गलत रहा हो।