धारी कफनौल क्षेत्र में पंहुचे विधायक दुर्गेश्वर लाल, पीएनबी बैंक दी सौगात।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नौगांव विकासखडं के न्याय पंचायत तियां में पंहुचे विधायक दुर्गेश्वर लाल पंहुचे और क्षेत्र को पंजाब नेशनल बैंक की सौगात दी, इससे पहले विधायक ने राजकीय इंटर कालेज कलोगी का निरीक्षण किया उसके बाद जयप्रकाश थपलियाल के गौशाला का भी निरीक्षण, बतादें कि यह मांग क्षेत्र की लंबे से चली आ रही जिसका समाधान पंजाब नेशनल बैंक के रूप में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया।
पंजाब नेशनल बैंक के मसले को जिला पंचायत सदस्य डामटा कफनौल क्षेत्र के सदस्य पुनम थपलियाल ने जोर से उठाया, कार्यक्रम के इस कडी़ में क्षेत्रीय लोगों ने विधायक के सामने मांग पत्र पेश किया जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को भाजपा विधायक के सामने रखा गया।विधायक ने बताया कि वह जन समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और विधायक ने यह भी कहा कि विकास हमारी जवाबदेही है और विकास को अपना लक्ष्य बताया इस मौके पर उत्तरकाशी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अमीता परमार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशी मोहन डोभाल, सहित मुकेश थपलियाल प्रधान तियां, प्रधान कलोगी सीता देवी, प्रधान, हिमरोल, प्रधान कफनोल चंद्रशेखर पंवार, जयेद्रं सिहं राणा, जुद्ववीर सिहं राणा, धनीराम थपलियाल, सीताराम डोभाल, जयप्रकश थपलियाल, सहित दो दर्जन से अधिक गणमान्य और स्थानिय लोग मौजूद रहे।