जरूरतमंदों को बांटी दवाईयां और रसद।
 
                अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : कोरोना काल में जहां देश और प्रदेश महामारी से जुझ रहा है वहीं प्रखडं नौगांव के जिला पंचायत वार्ड में भाजपा नेता संजय थपलियाल ने जरूरतमंदों को दवाईयां और राशन किट व 15आक्सीजन थर्मामीटर वितरण किये, संजय ने बताया कि तकरिवन 500लोगों को मास्क और 10दवाईयों के किट वितरित किये गये, यह रसद और आवश्यक सामग्री भाजपा नेता संजय थपलियाल जरूरतमंदों को बांटे राशन कीट और आवश्यक सामग्री के विषय में बताया कि यह किट उन जरूरतमंदों को वितरित किये गये जो आर्थिक रूप से गरीब हैं और असहाय हैं।
 
संजय थपलियाल ने बताया कि राशन किट के साथ साथ दवाईयों का वितरण किया जा रहा है,जिसमें 10 दवाओं की किट लोदन, गोडर क्षाके लिए भेजी गयी। अभी तक क्षेत्र में 15 ऑक्सीजन, थर्मामीटर और 500 मास्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्ष नेहा जोशी ने भेजी हैं जो क्षेत्र में सभी जरुरतमंद लोगों को वितरित की गई । दवाईयों की 340 किट शी आदित्य चौहान, प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड ने उपलब्ध करवाई हैं जिनमें से 10 किट लोदन (गोडर) भेजी गयी।
कोरोना काल में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित करना गरीब लोगों के लिये एक राहत की खबर है और हम कहते हैं कि क्षेत्रीय प्रतिनीधियों और सामाजिक संगठनों को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

 
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                            