MDDA ने माल रोड पर तीन दुकानों को करवाया खाली।

मसूरी : शहर की माल रोड पर कचहरी के नीचे विगत दिनों पालिका निर्मित तीन दुकानों के एमडीडीए ने शटर तोड़ कर खाली करवाये थे, लेकिन उसके बाद पुनः उन दुकानों पर कब्जे हो गये जिसे एमडीडीए ने प्रशासन व पुलिस बल की मौजूदगी में विरोघ के बावजूद खाली करवा दिया।
एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि इन दुकानों के स्थान पर महिला शौचालय व दिव्यांग शौचायल बनाया जाना है और यह मुख्य सचिव की बैठक में निर्णय लिया गया है और उसके बाद पालिका व एमडीडीए की बैठक में भी सहमति बनी थी। जिस पर एमडीडीए ने पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में तीनों दुकानों को खाली करवा दिया। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि बोर्ड ने एमडीडीए को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया व कहा गया कि वहा पर शौचालय पहले से बना है नये की जरूरत नहीं है। मौके पर एमडीडीए के अवर अभियंता मनवीर पंवार, नायब तहसीलदार व पुलिस बल मौजूद रहा।