मसरी वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

मसूरी : मसूरी वन प्रभाग ने पर्यावरण के लिए जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए शपथ दिलवायी जिसमें स्कूली बच्चे व मसूरी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वन रेंज अधिकारी शिवप्रसाद गैरोला ने मसूरी रेंज के वन विभाग के कर्मचारियों व बासांगाड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जीवन में बदलाव लाने की शपथ दिलवाई इस मौके पर उन्होने कहा कि पर्यावरण के सरक्षण के लिए जीवन में बदलाव लाना जरूरी है। ताकि दीर्घ कालीन समय में पर्यावरण को दूषित से बचा सके। इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल आदतों को विकसित करना होगा। इस मौके पर डिप्टी रेंजर केसरी चंद्र नौटियाल, जगजीवन लाल, उपेद्र सिंह रावत, धर्मू राम सहित स्कूली छात्र मौजूद रहे।