October 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

विधानसभावार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति से विधायकगणों को मिलेगा सहयोग – कैबिनेट मंत्री जोशी

1 min read

देहरादून : दून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों संग वर्चुअल मीटिंग में दिए गए निर्देशानुसार आज जिलाधिकारी द्वारा जनपद की समस्त विधानसभाओं में विधायकगणों को प्रशासन स्तर से की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रत्येक विधानसभा हेतु पृथक – पृथक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए हैं।
काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा बताया गया कि इस संकट काल में हर कोई अपनी क्षमतानुसार लोगों की मद्द करने का प्रयास कर रहा है। जनपद के समस्त माननीय विधायकगण अपनी क्षमताओं से बाहर जा कर भी क्षेत्र की जनता को उपचार सुविधाएं दिलाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक असर है, इसके बावजूद हमारे समस्त विधायकगण जनपद में एक टीम के तौर पर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि माननीय विधायकगणांे को अपनी विधानसभा अतर्गत प्रशासन की ओर से सहयोग में कोई कमी न रहे। इसी क्रम में विधायकगणों की मांग के अनुसार मेरे द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था। मुझे आशा है कि विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारियों के आने से जनपद की टीम जनता को राहत दिलाने के काम में और भी ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed