December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

कैंपटी थत्यूड रोड पर हो रहे कार्य से हो रहे भूस्खलन से मकान को खतरा बढा।

मसूरी : भिलाडू पंप हाउस कांडा वार्ड नंबर 11 निवासी रमेश चद ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि कैंपटी थत्यूड़ मोटर मार्ग के विकास कार्य के चलते बरसात के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन से उनके भवन को हो रहे खतरे का समाधान किया जाय। उन्होंने पत्र में कहा कि उनके मकान में भारी दरारें आ चुकी हैं।
रमेश चंद ने पत्र में लिखा कि उनका मकान नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 11 में आता है लेकिन ठीक उसके नीचे कैपटी थत्यूड़ रोड का कार्य चल रहा है जिसके लिए ठेकेदार ने जेसीबी से खुदान किया व लगातार तब से भूस्खल हो रहा है। इसकी सूचना 14मार्च 2023 को कार्यपालक अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ को भी दी गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जुलाई से हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन लगातार बढ रहा है व अब उनके मकान से भूस्खल की दूरी करीब 30 से 40 मीटर रह गई है। वहीं उनके मकान के कीचन, कमरों सहित बरामदें में दरारें पड़ गई हैं जिससे पूरे परिवार पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाय ताकि उनके मकान को होने वाले खतरे से बचाया जा सके।