July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के छटांगा के पास भूस्खलन, ग्रामीण परेशान।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग छटांगा के पास वर्षाती भूस्खलन से ग्रामीण परेशान हैं और आलवेदर कंपनी से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई गयी है, मामला नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नंबर 2 का है, यहां ग्रामीणों के मंदिर के नीचे हुए भूस्खलन का मौका मुआयना करने के पंहुचे नगर पालिका परिषद बड़कोट के पूर्व अध्यक्ष अ तो ल सिंह रावत व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता तथा ऑल वेदर के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अनेक ग्रामीणों के मांग पर मौका मुआयना किया गया ,ग्रामीणों का कहना है की ऑल वेदर की निर्माण के समय कमी के कारण भूस्खलन हुआ है ,मामले पर विभाग एवं ऑल वेदर का कहना है की जितनी कमी विभाग के द्वारा हुई थी उतनी पूरी कर दी गई है अर्थात निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है भूस्खलन वाले स्थान पर नगर पालिका के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना है ,बतादें कि पूर्व में जब उक्त ग्राम सभा ग्रामीण क्षेत्र में थी तो भूस्खलन वाले स्थान पर मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराए जाते थे, इस बात की पुष्टि ग्राम सभा के बुजुर्ग काश्तकारों के द्वारा भी की गई तथा ग्रामीणों के बीच बैठकर यह तय हुआ कि उक्त निर्माण कार्य नगरपालिका बड़कोट के द्वारा कराया जाना चाहिए पूर्व अध्यक्ष रावत के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया की यदि नगर पालिका प्रशासन निर्माण कार्य नहीं करेगा तो जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से बात कर निर्माण कार्य करवाया जाएगा, इस मामले पर ग्रामीणों ने बरसात काल खत्म होने के तुरंत बाद निर्माण कार्य कराने की बात पर जोर दिया,मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित आलवेदर रोड़ के विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *