खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आगाज, नौगांव विकासखडं में हुआ शुभारंभ।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रदेश स्तर पर खेल महाकुभं का आगाज हो चुका है और यह खेल प्रतियोगिता अब जनपद स्तर से लेकर विकाखडं स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।
आज नौगांव विकासखडं के राजकीय इंटर कालेज नौगांव में खेल महाकुंभ का शुभारभं कर दिया गया है, यह प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ का उद्घाटन आज आजाद डिमरी जिला अध्यक्ष युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी व खण्ड विकास अधिकारी नौगाँव राजेन्द्र जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज नौगाँव में किया,यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जिसमे अंडर 14 व17 एवं 21 वर्षीय बालक/बालिकाएं प्रतियोगिता में भाग ले पांयेगी, यह प्रतियोगिता कबड्डी,खो-खो,बालीबाल,ऊंची-लम्बी कूद,दौड़ सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे,प्रतियोगिता अवसर लोकेंद्र नेगी b.o युवा कल्याण,बिना डोभाल,अवतार चौहान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।