July 26, 2025

News India Group

Daily News Of India

जौनपुर – शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों को स्थानीय पेड़ पौधों, पशु पालन व कृषि की दी जानकादी।

1 min read

टिहरी : जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय-थापला गैड के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने स्थानीय पेड़ पौधे खेती बाड़ी पशुपालन व कृषि से संबंधित विस्तृत जानकारी संकलित की।


कोविड-19 से उपजी नीरसता के बीच लम्बे समय बाद विद्यालय खुल तो गये लेकिन बच्चों के सीखने समझने कां जो ह्रास हुआ है उसकी पूर्ति के लिए यह शिक्षण के तरीकों में बदलाव लाने व शिक्षण को न केवल रोचक बनाये रखने के लिए कक्षा-कक्ष से बाहर निकलर बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि हर एक बच्चे को विषयगत ज्ञान के साथ साथ परिवेश आधारित व्यावहारिक अनुभव के मौके मिल सकें। विद्यालय के शिक्षक सूर्य सिंह पंवार का कहना है कि समय-समय पर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा रटंतू विद्या से छुटकारा व स्वतंत्र शिक्षा का बच्चे आनंद लेते हैं वहीं बच्चों की झिझक दूर होती है और खुले मन से बच्चे बातचीत करके पढ़ना लिखना सीखते हैं। इस दौरान सीआरसी राजेंद्र चंद रमोला के द्वारा बच्चों को पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने स्थानीय पेड़ पौधों पर निबंध लिखे तथा चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में शिक्षक सूरत सिंह राणा , प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, ग्रामीण काश्तकार जबर सिंह, दीवान सिंह, खजान सिंह, मिजान सिंह, सुल्तान सिंह, रीना देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी आदि सामिल थे। शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने निबंध लेखन के माध्यम से भाषा ज्ञान, गणित मापन का ज्ञान, चित्रकला व कृषि के बारे में जानकारी प्राप्त की। आगे भी ये प्रयास जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *