गढ मप्पा क्षेत्र में लगाया जनता मिलन कार्यक्रम, अध्यक्ष जिला और क्षेत्रिय गणमान्य मौजूद।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : वार्ड डामटा कफनौल क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमति पुनम थपलिया की अगुवाई में विकासखडं नौगांव के खाटल क्षेत्र के गढ मप्पा में जनता मिलन कार्यक्रम लगाया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पंहुचे, अध्यक्ष जिला पंचायत का खाटल क्षेत्र की जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया, अध्यक्ष जिला और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में खाटल की जनता का अभिनदंन और धन्यवाद किया गढ़ मपा क्षेत्र मे अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण कार्यक्रम में विपीन थपलियाल जिला पंचायत प्रतिनिधि कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी नेगी कार्यक्रम शामिल हुए।
जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत काली मंदिर के लिए 5लाख की घोषणा की जिला पंचायत से पुल के लिए चार लाख की घोषणा की वहीं कनिष्ठ श्रीमति दर्शनी देवी ने 50हजार नकद दिये, संचालन नरेद्र नौटियाल ने किया,कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत ने खाटल पट्टी में आई दैविक आपदा का निरिक्षण किया, कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लोगों को सम्मानित किया गया सभी लोगों का आभार जताया,जनता मिलन कार्यक्रम में खाटल क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और गणमान्य सहित सेकडो़ ग्रामीण मौजूद रहे।