विधायक जोशी ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण।
देहरादून : कालीदास रोड़ में सड़क निर्माण का कार्य पिछले लम्बे समय से चल रहा है। मसूरी विधायक गणेश जोशी के घर तक जाने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिसे लेकर वीरवार को विधायक गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क में इतने गड्डे हो गयी कि कुछ दिन पूर्व मेरी गाड़ी भी गड्डे में चले गयी थी, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया।
विधायक जोशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खम्बे स्थानान्तरण एवं भूमिगत केबलिंग का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें। साथ ही, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा है कि जिस स्थान पर सम्भव हो सके, वहां नाली निर्माण के कार्य को करवायें ताकि विद्युत विभाग का कार्य पूर्ण होते ही सड़क निर्माण प्रारम्भ हो सके। उन्होनें क्षेत्रवासियों से निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील भी की।
इस मौके पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, लोनिवि के ईई जगमोहन सिंह चैहान, विद्युत विभाग के ईई मुनीष चन्द्रा सहित दोनों विभागों के एई एवं जेई मौजूद रहे।