इनरव्हील क्लब ने बहुगुणा पार्क में किया पौधा रोपण व भारद्वाज दंपत्ति को किया सम्मानित।

मसूरी : इनरव्हील क्लब ने क्लब प्रोजेक्ट के तहत कैमल्स बैक रोड स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति पार्क में पौधा रोपण किया व पार्क के रखरखाव निस्वार्थ भाव से करने के लिए भारद्वाज दंपत्ति को सम्मानित किया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मनीषी संघल के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने बहुगुणा पार्क में जाकर क्लब प्रोजेक्ट के तहत पौधा रोपण किया। जिसमें तुलसी, जेनेनियम, ऐलोवीरा केक्टस आदि के बीस से अधिक पौधों का रोपण किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मनीषी संघल ने पार्क में व्यवसाय कर रहे भारद्वाज दंपत्ति को कंबल एंव पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुगुणा पार्क में स्वच्छता बनाये रखने, एवं उसकी देखरेख करने में भारद्वाज दंपत्ति शिव कुमार भारद्वाज एवं उनकी पत्नी वंदना भारद्वाज निस्वार्थ भाव से पूरी तरह से तत्पर रहती है तथा वहां पर गंदगी नहीं होने देती। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए व अपने घर व प्रतिष्ठानों के आस पास सफाई रखनी चाहिए व ताकि स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने कहा कि भारद्वाज दंपत्ति शिव कुमार भारद्वाज व वंदना भारद्वाज पार्क की सफाई के साथ ही यहां पर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य भी करती है तथा यहां लगे पौधों की देखभाल भी करती है। अगर सभी लोग इस तरह की सेवा करें तो शहर स्वच्छ रहेगा। इस मौके पर उन्हें डबल बेड का कंबल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर सचिव किरन त्रिपाठी सहित जैजैवंती कर्णवाल, रीता जैन, मनोरंजन त्रिपाठी व मनमोहन कर्णवाल भी मौजूद रहे।