December 3, 2024

News India Group

Daily News Of India

जैकी स्वर्ण जयंती फुटबाल प्रतियोगिता में भटटा, सेंट जार्ज, ने अपने मैच जीत प्रतियोगिता में बनाये रखा।

1 min read

????????????????????????????????????

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 50वीं जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज दसवें दिन कुल पाँच मैच खेले गए। आज पहला मैच मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और युवा स्पोर्टस क्लब के बीच 0-0 से ड्रा रहा। दूसरे मैच में भट्टा स्पोर्टस क्लब ने क्यारकुली ब्वायज को 2-1 से हराया। तीसरा मैच वायनबर्ग एलन स्कूल ए और वुडस्टॉक स्कूल के बीच 1-1 से ड्रा रहा। चौथे मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज बी ने दून वैली पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। पाँचवें मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज ए ने वायनबर्ग एलन स्कूल बी को 5-0 से हराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में अभि गुरूंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलाश्री, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।