जिला पंचायत सदस्य एसटीएफ के चुंगल में, लगातार धरपकड़ से हड़कंप।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग uksssc की परीक्षा पेपर लीक मामले में संदिग्ध जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी हाकम सिंह को एसटीएफ ने जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी तहसील के अंतर्गत उत्तरकाशी और हिमाचल बोर्डर से गिरफ्तार किया। पेपर लीक मामले में एसटीएफ हाकम सिंह को पूछताछ के लिए देहरादून ले गई।हाकम सिंह की गिरफ़्तारी के लिए बीते दिनों से जाल बिछा कर बैठी थी एसटीएफ।
बतादें कि भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य हाकम सिहं भर्ति परिक्षा मामले में लगातार सवालों के घेरे में था और जिससे लेकर एसटीएफ की टीम ने मोरी के हिमांचल बार्डर से पकड़ लिया है।
कल शनिवार को जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया तो मामले से जुड़े अन्य लोगों की धड़कनें भी तेज हो गई।और पेपर लीक मामले पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं कल ही मोरी क्षेत्र के एक ब्यायम शिक्षक को पेपर लीक मामले एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।