40लाख से अधिक खर्च किया तो प्रत्याशीयों पर गिरेगी गाज, निर्वाचन आयोग का निर्देश।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक विश्वास एस मुण्डे द्वारा जनपद में चुनाव लड़ रहे विभिन्न प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उत्तरकाशी स्थित जिला सभागार में बैठक ली गयी। व्यय प्रेक्षक मुण्डे द्वारा जनपद में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजिका एवं व्यय निरीक्षण टीम की व्यय लेखा पंजिका (शेडो रजिस्टर) चैक किये गये।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के निर्वाचन में होने वाले व्यय की निगरानी हेतु विधानसभावार व्यय निरीक्षण टीमें गठित की गयी हैं जो प्रत्याशियों के व्यय पर विभिन्न माध्यमों से नजर बनाये रखती हैं। जनपद में गठित व्यय समितियों के कार्यों एवं प्रत्याशियों के निर्वाचन प्रचार-प्रसार व निर्वाचन सम्बन्धी अन्य खर्चे पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी जनपद में व्यय प्रेक्षक की तैनाती की जाती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में व्यय प्रेक्षक के रूप में विश्वास एस मुण्डे की नियुक्ति की गयी है। यह भी बता दें कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने रुपये 40 लाख प्रति प्रत्याशी निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित की है।
बैठक में व्यय प्रेक्षक मुण्डे द्वारा अभिकर्ताओं को व्यय लेखा पंजिका को ठीक से मेन्टेन किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी बालक राम भी उपस्थित रहे।