10सूत्रीय मांगो को लेकर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में भूख हड़ताल, समाज सेवी सुमन बडोनी के समर्थन में जुटे लोग।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
चिन्यालीसौड़/ उत्तरकाशी : नगरपालिका चिन्यालीसौड़ की 10 सूत्रीय जनसमस्याओं यथा नगरपालिका क्षेत्र में आल वेदर निर्माण कार्य से प्रभावित सिंचाई, नलकूप, पेयजल, विधुत विभाग की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के साथ आमजन के पुश्तैनी रास्तों का निर्माण किए जाने, वार्ड न-06 नागणी धनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के समय जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने, धरासू स्थित क्षेत्रीय शमशान घाट के रास्ते का निर्माण किए जाने, पीएमजीएसवाई की कोट बाग़ी मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने व कास्तकारों को प्रतिकर का भुगतान किए जाने, देवीसौड़ स्थित आर्च ब्रिज का रखरखाव किए जाने, पूर्व में वार्ड न-06 व 07 में हुई चोरियों का खुलासा किए जाने, नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए व्यवस्था बनाए जाने, जोगत रोड से हॉस्पिटल रोड तक झील से प्रभावित होने के कारण सुरक्षात्मक कार्य किए जाने आदि समस्याओं को लेकर आज से तहसील कार्यालय परिसर चि०सौड़ में सुमन बडोनी(सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा अनिश्चितक़ालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दी गयी है। भूख हड़ताल को नगरपालिका क्षेत्र के लोगों व जनप्रतिनिधियो द्वारा अपना समर्थन दिया गया है।
आज भूख हड़ताल के समर्थन में जोत सिंह बिष्ट(पूर्व जेष्ठ प्रमुख), पूरण बिष्ट(व्यापार मंडल अध्यक्ष नागणी), मेघ चंद रमोला(सभासद नागणी), महावीर लाल(सभासद वार्ड न-02), अंकित रमोला, सचिन भट्ट, नंद किशोर, महावीर रावत, परवीन गुनसोला आदि उपस्थित रहे।