आजादी के अमृत महोत्सव पर उत्तरकाशी जनपद के सेकडो़ लोग केद्रं सरकार की योजनाओं से हुये लांभावित।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंर्तगत देश के विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद किया। जनपद उत्तरकाशी में भी गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम भव्य रूप आयोजित किया गया। जिला प्रेक्षागृह उत्तरकाशी एवं कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल,बड़कोट अनुपमा रावत, ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार, डुंडा शैलेन्द्र कोहली, भटवाड़ी विनीता रावत,गंगोत्री विधायक प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा,जगमोहन रावत, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,सीडीओ गौरव कुमार,सीएमओ डॉ केएस चौहान एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएचओ डॉ रजनीश सहित कई जनप्रतिनिधि गण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान शिमला से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद और सम्बोधन को लाइव देखा गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों,प्रबुद्ध नागरिकजनों,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप गरीब कल्याण सम्मेलन पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया। जनपद उत्तरकाशी में भी यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रित परिवार एवं 9 विभागों की 16 योजनाओं से बड़ी संख्या में लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए तथा किस प्रकार से उन्होंने विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से अपने जीवन को सुगम बनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लाभार्थी इस योजना से नही जुड़ें है उन्हें हर सम्भव जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिससे वर्ष 2047 में भारत जब आजादी के 100 वर्ष मनाएगा उस समय तक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकें व ठोस नींव रखी जा सकें।
गरीब सम्मेलन कार्यक्रम के अंर्तगत जनपद के कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें जल संस्थान के जल संरक्षण व जल जीवन मिशन हर घर नल के 31 लाभार्थियों को आज लाभान्वित किया गया। बाल विकास विभाग के प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 2095 लाभार्थी,महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत 7 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधन(स्वजल )स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंर्तगत 200 ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की धनराशि दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग-आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 3 हजार 500 सौ लोगों का उपचार किया गया।चारधाम हैल्प डैस्क रेड क्रॉस द्वारा वर्तमान तक 25 यात्रियों की उपचार हेतु सहायता प्रदान की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंर्तगत 8 स्वयं सहायता समूह को लाभान्वित किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 हजार 900 सौ लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की।