July 27, 2025

News India Group

Daily News Of India

स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय जीर्ण शीर्ण, दीवारों में पड़ी दरार।

मसूरी : नगर पालिका जहां करोड़ोे रूपये जनहित के विकास कार्याें में खर्च करती है वहीं पालिका स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय जीर्ण शीर्ण होने के कारण वहां बैठना भी किसी खतरे से खाली नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय की दीवारों के जोड खुल गये है कई दरारें पड़ी है व पलस्तर भी टूट गया है जिस कारण वहां बैठना खतरे से खाली नहीं है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पालिका के अघिशासी अधिकारी को अवगत करा दिया गया है व लिखित में पत्र भी दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई। एक बार जरूर पालिका के अभियंता ने आकर पूरा निरीक्षण किया व पूरे कार्यालय का नाप छाप किया लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्णय लेना है। इस सबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथनी ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय की मरम्मत का संज्ञान है तथा शीघ्र ही कार्यालय की मरम्मत करा दी जायेगी।