December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

31 मई तक लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी।

देहरादून : लॉकडाउन में शर्तों के साथ राहत देते हुए कई निर्णय लेने का अधिकार केंद्र ने राज्य सरकारों को दिया है। केंद्र ने देशभर में 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ा को बढ़ाने के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया है । लॉक डाउन में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, यानी अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आवश्यक कार्यों के लिए आने जाने की छूट रहेगी। वहीं अभी मेट्रो और हवाई सेवाएं भी बंद रहेंगी । एक राज्य से दूसरे राज्य में बसें आपसी सहमति पर चलेंगी। स्कूल कॉलेज के अलावा शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे । केंद्र सरकार के दफ्तर पूरी तरह खुल सकते है। धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक जारी रहेगी। रेड जोन, ग्रीन जोन और यलो जोन तय करने का अधिकार पूरी तरह राज्य को रहेगा । रेड जोन वाले एरिया के लोग कहीं भी बाहर नहीं जा सकते। राज्यों के अंदर बसें चलाने का फैसला राज्य सरकार करेगी। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाओं को बेवजह घर से बाहर ना निकलने का सुझाव दिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन वे होम डिलीवरी कर सकते हैं। साथ ही शादी समारोह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं और अफवाह फैलाने वालों पर 1 साल तक की जेल हो सकती है। केंद्र ने देशभर में फेस मास्क पहनना पूरी तरह अनिवार्य कर दिया है । गुटखा पान मसाला खाने वालों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *