सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है – सीएम तीरथ
देवप्रयाग : देवप्रयाग में मंगलवार को बादल फटने की घटना में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं घटाना स्थल पर पहुंच कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। सीएम तीरथने कहा कि बादल फटने की घटना में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीएम तीरथ ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जायेगी।
इस अवसर पर सीएम तीरथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे।