January 3, 2025

News India Group

Daily News Of India

गढ अम्बेडकर मोटर मार्ग को मिली वितिय स्वीकृति, क्षेत्रीय जनता ने जताया सरकार का आभार।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखड़ नौगांव की वर्षों पुरानी मांग गढ अम्बेढकर मोटर मार्ग को वितिय स्वीकृति मिल गयी है,गढ अम्बेडकर मोटर मार्ग के पक्कीकरण की वितिय स्वीकृति मिल गयी है, बतादें कि इस मोटर मार्ग की लंबाई लगभग 5किमी है और 468.59लाख की लागत से बनेगी।मोटर मार्ग पक्कीकरण को लेकर समाजसेवी सोबत राणा,विजयपाल रावत व अर्जुन नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व क्षेत्रिय विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया और बताया कि यह खाटल पट्टी की वर्षों पुरानी मांग थी जिसका अब समाधान हुआ है।
गढ अम्बेडकर मोटर मार्ग पक्कीकरण की स्वीकृति को लेकर समुचे गढ खाटल क्षेत्र में खुशी की लहर है और क्षेत्रिय जनता ने राज्य की धामी सरकार और क्षेत्रिय विधायक का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *