यमुना घाटी में मशरूम उत्पादन का दिया नि:शुल्क प्रशिक्षण।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के धारी कफनौल में आज यमुना घाटी फल एवं सब्जी प्रसंस्करण स्वायत सहकारिता के संस्थापक किसान पंडित भरत सिंह राणा द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिनको मास्टर ट्रेनर जगमोहन राणा ने मशरूम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मशरूम के बारे में बताया कि मशरूम का उत्पादन कैसे किया जाता है।
तथा इसको कैसे कम लागत में अधिक पैसा अर्जित किया जा सकता है ताकि हमारे लोग जो पलायन कर रहे हैं वह अपने ही घर में एक छोटा सा रोजगार स्थापित कर सकें और अपनी आमदनी को बढ़ा सकें ।भरत सिंह राणा लगातार स्वरोजगार को बढावा देने के लिये यमुना घाटी के कास्तकारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।