October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

शादी समारोह में भीड़ जुटाने पर 4लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ रही है जिसकों गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी उत्तरकाशी, मयूर दीक्षित व पुलिस मणिकान्त मिश्रा द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को कोरोना के संक्रमण को कम करने हेतु लोगों को कोविड़ नियमों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया/लाउड स्पीकर/जागरुकता पम्पलेट्स/बैरियर/फ्लैक्सी बैनर/मास्क/सैनेटाईजर वितरणज व अन्य उचित माध्यमों से लोगों को इस ओर लगातार जागरुक किया जा रहा है, फिर भी कुछ असमाजिक लोग इसे गम्भीरता से न लेते हुये अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है जिससे संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ रहा है जिसके लिए डी0एम0 व एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नियमों का उल्लघंन करने वालों के कानूनी/चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में विगत रात्रि को पुरोला पुलिस द्वारा पुरोला क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोह में बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ जुटाने/कोविड़ नियमों का पालन न करने पर(जबकि प्रशासन द्वारा अभी हॉल ही में शादी समारोह के दौरान सिर्फ 50 लोगों की अनुमति व कोविड़ नियमों का पूर्णतया पालन करने के सम्बन्ध मे एडवाईजरी जारी की गयी है) रमेश पुत्र बिजू नि0 ग्राम देवढ़ुग थाना व तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी जबकि चौकी डामटा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चन्द्रमोहन पुत्र स्व0 दलेब सिंह नि0 ग्राम सिघुणी तह0 बड़कोट, उत्तरकाशी के विरुद्ध 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पंजीकृत किये गये।

वहीं बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत बड़कोट पुलिस द्वारा भी शादी समारोह में बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ जुटाने/कोविड़ नियमों का पालन न करने पर दो व्यक्तियों 01- अरविन्द सिंह पुत्र जोन सिंह नि0- ग्राम धराली थाना बड़कोट उत्तरकाशी(आयोजक) व 02- भगवान सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी ग्राम कन्सेरु थाना बड़कोट उत्तरकाशी(व्यवस्थापक/होटल स्वामी) के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पंजीकृत किये गये।

उत्तरकाशी पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि कृपया कोरोना के संक्रमण को कम करने में अपना-अपना योगदान दें, अनावश्यक बाहर न घूमें, बिना मास्क के बाहर न जाएं तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें जिसके संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। आगे भी उत्तरकाशी पुलिस की कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी आप सभी से निवेदन है कि कृपया नियमों का पालन कर पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed