लॉक डाउन तीन में छूट मिलते ही बढ़ी बाजार में भीड़, नहीं कर रहे नियमों का पालन।
मसूरी : पर्यटन नगरी में लॉक डाउन तीन में ढील मिलते ही बाजारों में रौनक लौट आई व लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल गये। लेकिन लोगो द्वारा दिए गये नियमों का पालन न किए जाने से आने वाले समय में समस्या खड़ी हो सकती है। लोगों ने लॉक डाउन के नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई।
कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन तीन में छूट मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले लेकिन सोशल डिस्टेंस व अन्य निर्देशों का पालन कराना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। लोग न तो सोशल डिस्टेंश का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं वहीं वाहनों में कई कई लोग बैठ रहे हैं व दुपहिया में दो सवारी बैठ रही है। यहीं नहीं दुकानों में सामान लेने के समय भी सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि पुलिस व प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कह रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाएं बलवती हो सकती हैं। कहीं ऐसा न हो कि सारे किए कराये पर पानी न फिर जाये। लॉक डाउन में छुट मिलने पर वाहनों व दुपहियों भी भीड़ खासी परेशानी का सबब बनी। वहीं दूसरी ओर सभी सरकारी कार्यालय खुल गये हैं जिनमें कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाया गया है। जिसमें नगर पालिका, जल संस्थान बिजली विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय खुल गये हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।