मनीष गौनियाल ने घर घर जाकर जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता की।
1 min readमसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए व सभी से सोशल डिस्टेंश बनाये रखने का आग्रह किया वहीं गरीबों को जिनके पास खाने को कुछ नहीं है ऐसे करीब बीस परिवारों को पांच-पांच सौ रूपये नकद दिए ताकि वे राशन खरीद सकें।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने अपने सहयोगियों के साथ मसूरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास खाने के लिए नहीं है ऐसे बीस परिवारों को चिन्हित कर उन्हें नकद पांच- पांच सौ रूपये दिए ताकि वे राशन खरीद सकें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दिखावा करते है लेकिन उनकी टीम कोई दिखावा नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं किसी को राशन या अन्य वस्तुओं की जरूरत है तो उनसे संपर्क करें उनके कार्यकर्ता उनकी पूरी मदद के लिए तैयार है। क्यों कि यह राष्ट्रीय आपदा है इस महामारी से लड़ने के लिए बचाव जरूरी है जिसमें सबसे बड़ा उपाय है कि घर पर रहें बिना जरूरी कार्य के बाहर न निकलें। इस मौके पर उनके साथ भारतीय बौद्ध संघ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव संजय खंडूरी, महेंद्र कुमार, सरदार, राजदीप राणा, सुशील कुमार, सरवन कुमार आदि थे। मनीष गौनियाल ने यह भी बताया कि सोमवार को गरीब बस्तियों में जाकर हर परिवार के लिए राशन की व्यवस्था की जायेगी।