स्वरोजगार प्रोत्साहन पर DM की समीक्षा बैठक।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति एवं ग्रोथ सेंटर की प्रगति समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वरोजगार से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु समस्त विभागों द्वारा बेहतर कार्य किया गया। परिणाम स्वरूप हम अधिक प्रवासियों व स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ पाए है। नए वित्तीय वर्ष का आज पहला दिन है इसलिए हर विभाग स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें।तथा पूरे वर्ष में कितने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ पाएंगे इस हेतु गहनता से प्लान बनाना सुनिश्चित करें। ताकि इस वित्तीय वर्ष में भी जनपद में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि रैथल ग्रोथ सेंटर यात्रा व टूरिज्म के दृष्टिगत बेहद महत्वपूर्ण है। स्थानीय उत्पाद विपणन का यह मुख्य केंद्र बनेगा इस हेतु ग्रोथ सेंटर भवन निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ग्रोथ सेंटर का विधिवत संचालन हो इस हेतु समिति के साथ ओएमयू कर लिया जाय। ताकि बिजली,पानी संयोजन के साथ ही अन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी समिति की तय की जा सकें। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को ग्रोथ सेंटर में यात्रा से पूर्व फनीचर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने को कहा। उधर पुरोला ग्रोथ सेंटर को भी 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल, सीवीओ डॉ प्रलंयकर नाथ,सीएचओ डॉ रजनीश,सीएओ गोपाल भंडारी, ईई लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री, ईई आरईएस विभूविश्वमित्र रावत,जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।