“आपदा के बीच उम्मीद की किरण, डीएम की कोशिशों से पहुँची राहत सामग्री”

आपदा राहत कार्यों में तेजी: डीएम के प्रयासों से फूलेत, छमरौली और किमाड़ी गांवों तक पहुँचा खाद्यान्न
जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 1220 फूड पैकेट वितरित किए • सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल • क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत जारी
[जनपद/तिथि]: हाल की आपदा से प्रभावित जनपद के सुदूरवर्ती गांवों — फूलेत, छमरौली और किमाड़ी — तक जिलाधिकारी (डीएम) के सतत प्रयासों से आवश्यक खाद्यान्न सामग्री पहुँचाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 1220 फूड पैकेट वितरित किए जा चुके हैं, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली है।
प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो चुकी है। साथ ही, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है, ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।
जिलाधिकारी ने राहत कार्यों की नियमित निगरानी करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि किसी भी गांव या परिवार को आवश्यक सामग्री की कमी न हो।